logo-image

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी संभावित, तिथि तय करना सीएम का एकाधिकार : कांग्रेस

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी संभावित, तिथि तय करना सीएम का एकाधिकार : कांग्रेस

Updated on: 22 Jul 2023, 08:55 PM

पटना:

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को साफ कर दिया कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी संभावित है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तिथि तय करना मुख्यमंत्री के ऊपर है। पहले से तय है कि मंत्रिमंडल में रिक्त स्थान राजद और कांग्रेस से भरा जाएगा। उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस से दो और शायद राजद से भी दो मंत्री बनने हैं।

मुख्यमंत्री से इस मामले में मिलने के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, हालांकि सीएम तो मिलते ही रहते हैं, अगर मिलना होगा तो मिल लेंगे। मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले नेताओं के विषय में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाति नहीं योग्यता के आधार पर कुछ भी तय किया जाता है। मंत्री का नाम आलाकमान तय करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.