बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह भी अब अपनी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट मांगेंगे।
जदयू उत्तर प्रदेश में भाजपा से अलग चुनाव मैदान में उतरी है। संभावना है कि जदयू करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी 20 विधानसभा क्षेत्रों की सूची भी जारी कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के चौथे चरण को लेकर जदयू ने सोमवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
पार्टी के महासचिव अफाक अहमद खान की ओर से सोमवार को जारी स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित 15 लोगों के नाम शामिल हैं। इस सूची में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा और जमा खान के नाम भी शामिल हैं।
इससे पहले यूपी चुनाव के लिए जारी जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नीतीश कुमार और आर सी पी सिंह का नाम नहीं थे, जिसके कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जदयू के एक नेता ने बताया कि जदयू के अधिकांश उम्मीदवार चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन चरणों के चुनाव पर विशेष जोर है। वैसे, सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी भी यूपी चुनाव में अकेले चुनाव लड़ रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS