नीति आयोग की बैठक में 'ट्रांसफॉर्मिंग यूपी' पर होगी चर्चा, पीएम के विजन के तहत विकास पर होगा जोर

राज्यों के विकास के लिए नीति आयोग की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जा सकता है।

राज्यों के विकास के लिए नीति आयोग की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जा सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नीति आयोग की बैठक में 'ट्रांसफॉर्मिंग यूपी' पर होगी चर्चा, पीएम के विजन के तहत विकास पर होगा जोर

राज्यों के विकास के लिए नीति आयोग की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार किया जा सकता है। बैठक का एजेंडा 'ट्रांसफॉर्मिंग यूपी' बताया जा रहा है। जिसके तहत पीएम मोदी के विजन के अनुरुप यूपी के विकास पर चर्चा होगी।

Advertisment

इससे पहले पीएम मोदी विधानसभा चुनाव में रैलियों को संबोधित करते हुए अक्सर कहा करते थे कि यूपी का विकास होने पर ही देश का विकास होगा। इसी योजना के तहत इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।

1. यूपी के बुनियादी ढांचे में हो रहे बदलाव को गति देने को लेकर मीटिंग में चर्चा होगी।

2. कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक, संसाधनों एवं सरकारी खर्चों के जरिए किसानों का उत्पादन और आमदनी बढ़ाने पर होगी चर्चा

3. निवेशकों को यूपी में लुभाने को लेकर होगी चर्चा, यूपी को भारत के नक्शे पर इंडस्ट्रियल स्टेट बनाने पर जोर दिया जाएगा

4. गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, गर्भवती महिलाओं को लेकर भी चर्चा होगी

5. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन को यूपी में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर बैठक में चर्चा होगी

6. समग्र ग्राम विकास को धरातल पर उतारने के लिए स्वच्छ पेयजल और ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर चर्चा होगी

7. रोजगारपरक शिक्षा और साक्षरता दर बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी

इसे भी पढ़ेंः SC हुआ डिजीटल, पीएम मोदी बोले- आईटी यानि इंडिया टुमॉरो

बैठक के खत्म होने के बाद शाम करीब 5:30 बजे नीति आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें कई अन्य मुद्दो के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

आईपीएल की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Up government niti ayog Arvind Panagariya
      
Advertisment