नीति आयोग ने मोदी सरकार को एयर इंडिया बेचने की दी सलाह

नीति आयोग ने सलाह देते हुए कहा है कि सरकार इसे बेच दे और इससे जो धनराशि मिले उसे स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी मदों में खर्च करे।

नीति आयोग ने सलाह देते हुए कहा है कि सरकार इसे बेच दे और इससे जो धनराशि मिले उसे स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी मदों में खर्च करे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नीति आयोग ने मोदी सरकार को एयर इंडिया बेचने की दी सलाह

नीति आयोग ने एयर इंडिया को बेचने की दी सलाह

एयर इंडिया लगातार घाटे में चल रही है, जिसको देखते हुए नीति आयोग ने इसे बेच देने की सलाह दी है। नीति आयोग ने सलाह देते हुए कहा है कि सरकार इसे बेच दे और इससे जो धनराशि मिले उसे स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी मदों में खर्च करे।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया पर 60000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें विमान खरीदने से संबंधित 21,000 करोड़ और एयर इंडिया को चलाने के लिए 8,000 करोड़ का कर्ज है। नीति आयोग ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए ग्राउंड वर्क प्लान कर लिया है।

केंद्र सरकार ने खस्ता हाल हो रही सरकारी कंपनी एयर इंडिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए नीति आयोग को एक रोड मैप तैयार करने को कहा था, जिसके बाद नीति आयोग ने बताया है कि सरकार घाटा देने वाली एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की तरफ आगे बढ़े।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया में सरकार करेगी विनिवेश, एयरलाइन की सेहत सुधारने की कवायद

बता दें कि इससे पहले अरुण जेटली ने एयर इंडिया को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने की तरफदारी की थी। जेटली ने कहा था कि जब 86 प्रतिशत विमान परिचालन प्राइवेट कंपनियां कर सकती हैं तो 100 प्रतिशत भी इसे प्राइवेट हाथों में दिया जा सकता है।

हाल ही में पेश किये गए नीति आयोग की चौथी रिपोर्ट में एयर इंडिया के विनिवेश का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें एयर इंडिया के 30 हजार करोड़ रुपये के लोन से बाहर निकले की बात कही गई है।

और पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी, उमा, जोशी समेत सभी 12 पर आरोप तय

Source : News Nation Bureau

NITI Aayog Air India
Advertisment