45 अर्थशास्त्रियों के साथ नीति आयोग में PM मोदी की बैठक शुरू

आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. नीति आयोग में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन बिबेक देबरॉय,टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण, आईटीसी लिमिटेड सीईओ संजीव पुरी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. नीति आयोग में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन बिबेक देबरॉय,टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण, आईटीसी लिमिटेड सीईओ संजीव पुरी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
45 अर्थशास्त्रियों  के साथ नीति आयोग में PM मोदी की बैठक शुरू

आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आयोजित नीति आयोग की बैठक में अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. नीति आयोग में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन बिबेक देबरॉय,टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण, आईटीसी लिमिटेड सीईओ संजीव पुरी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहेंगे. इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार 45 अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार और ममता सरकार में दूसरे दौर की जंग का बिगुल फुंका, भाटपारा से होगी शुरुआत

इन 45 अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों में से क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकृति जोशी,टाटा स्टील के टी वी नरेंद्र, एक्रियर डॉ0 शंकर आचार्य, एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी,बैंक ऑफ अमेरिका लिंच मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील सेनगुप्ता,कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह,पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के श्रीनाथ रेड्डी,जेपी मॉर्गन के मुख्य अर्थशास्त्री शाजिद शिनॉय,सिटी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री समीरण चक्रवर्ती, आईसीआईसीआई के मुख्य निवेश अधिकारी शंकरन नरेन, नोमुरा के मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा,एसबीआई केमुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष,पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा,एनएसई सीईओ विक्रम लिमये,आईआईएम अहमदाबाद प्रो0 पुलक घोष,अपोलो अस्पताल वाईस चेयरमैन प्रीथा रेड्डी शामिल है.

PM modi NITI Aayog top economists economic policy
      
Advertisment