कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिये कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिये कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है।

Advertisment

उन्होंने खुद जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल दोपहर साढ़े बारह बजे मुलाकात का समय दिया है।

बता दें कि कुमारस्वामी नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए हैं।

उन्होंने कहा , ‘मैंने सीएमए के बारे में चर्चा करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। हालांकि उनकी ओर से अभी कोई समय नहीं दिया गया है।'

और पढ़ें: अफगानिस्तानः ईद के दिन काबुल में आत्मघाती धमाका, 20 लोगों की मौत

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने इससे पहले कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था।

16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन करने का फैसला सुनाया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने तमिलनाडु चुनावों के बाद इसे लेकर कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था।

आपको बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 में से 222 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। 15 मई तो नतीजे आए तो बीजेपी को 124, कांग्रेस को 78 और जनता दल (सेकुलर) को 37 सीटों पर जीत मिली।

और पढ़ें: नीति आयोग की बैठक को लेकर PM मोदी उत्साहित, 'न्यू इंडिया 2022' को मिल सकती है हरी झंडी

Source : News Nation Bureau

NITI Aayog meeting H D Kumaraswamy Kumarswamy seeks PMs appointment
      
Advertisment