नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को केंद्र सरकार के साथ टीम इंडिया की तर्ज पर काम करने की अपील की। राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए मोदी ने 2022 के लिए लक्ष्यों की पहचान करने के साथ उन्हें पूरा किए जाने की दिशा में मिशन मोड में आने की अपील की।
इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में मोदी ने जीएसटी को बताया सहकारी संघवाद
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 15 सालों के लिए पेश किया गया विजन दस्तावेज मसौदा है और इसे अंतिम रूप देने के लिए सबी राज्यों की सहमति ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें: नीति आयोग बैठक: PM मोदी ने विकास के लिए मांगा सबका साथ
30 मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने अगले सात सालों की रणनीति और तीन सालों के एक्शन प्लान पर चर्चा किया। नीति निर्माण में मुख्यमंत्रियों की भागीदारी की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्रियों से केंद्र सरकार की योजनाओं और उसकी साझेदारी को लेकर जानकारी मांगी गई है।
इसे भी पढ़ें: अधिकारियों की लेट लतीफी पर योगी की टेढ़ी नजर, अब लगेगी बायोमीट्रिक अटेंडेंस
मोदी ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने स्वच्छ भारत, स्किल डिवेलपमेंट और डिजिटल पेमेंट पर अहम सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र के चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बेहद अच्छी चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, बोले- सुनवाई नहीं तो फिर करेंगे विरोध
मोदी ने कहा नए भारत का सपना केवल राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र के सहयोग से ही साकार किया जा सकता है। बैठक में ममता बनर्जी और मुकल संगमा मौजूद नहीं रहे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
HIGHLIGHTS
- नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को केंद्र सरकार के साथ टीम इंडिया की तर्ज पर काम करने की अपील की
- मोदी ने 2022 के लिए लक्ष्यों की पहचान करने के साथ उन्हें पूरा किए जाने की दिशा में मिशन मोड में आने की अपील की
Source : News Nation Bureau