सीएसओ के आंकड़े को नीति आयोग ने किया खारिज, कहा- शानदार रहेगी 2018-19 में देश की विकास दर

अनंत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2017-18 में धीमी रहेगी और विकास दर पिछले साल 2016-17 में दर्ज की गई 7.1 फीसदी के मुकाबले इस साल 6.5 फीसदी रहेगी।

अनंत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2017-18 में धीमी रहेगी और विकास दर पिछले साल 2016-17 में दर्ज की गई 7.1 फीसदी के मुकाबले इस साल 6.5 फीसदी रहेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सीएसओ के आंकड़े को नीति आयोग ने किया खारिज, कहा- शानदार रहेगी 2018-19 में देश की विकास दर

राजीव कुमार, उपाध्यक्ष, नीति आयोग (फाइल फोटो)

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि वर्ष 2018-19 में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर शानदार रहेगी।

Advertisment

उधर, आधिकारिक आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी रहेगी। कुमार का यह बयान मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत की ओर से आर्थिक आंकड़ों की घोषणा करने के बाद आया। 

अनंत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2017-18 में धीमी रहेगी और विकास दर पिछले साल 2016-17 में दर्ज की गई 7.1 फीसदी के मुकाबले इस साल 6.5 फीसदी रहेगी। 

विकास दर अनुमान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कुमार ने कहा कि 2017-18 की दूसरी छमाही में जीडीपी वृद्धि दर में सात फीसदी तक इजाफा हुआ था जिसके चलते सालाना विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी ग्रोथ के 6.5% रहने का अनुमान, 2016-17 में थी 7.1 प्रतिशत

नीति आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कुमार ने इस बात का जिक्र किया है कि पिछली तीन तिमाही से आर्थिक गतिविधि जोर पकड़ी है और आगामी अवधि में और मजबूती आ सकती है क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई)अभी पांच साल के ऊंचे स्तर 54 फीसदी पर है और एफएमसीजी क्षेत्र में मांग तेजी से बढ़ रही है। इस प्रकार 2018-19 में जीडीपी विकास दर ज्यादा मजबूत हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि आकलन में इस तथ्य को स्वीकार किया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र का खर्च, जोकि वर्ष 2016-17 में चरम पर था, प्रतिकूल होने के बावजूद दूसरी छमाही में उच्च विकास दर दर्ज की गई। 

राहुल का सवाल, पूछा मोदी जी बीत गए 4 साल, कब आएगा लोकपाल

Source : IANS

Reserve Bank Of India NITI Aayog Rajiv Kumar Raghuram Rajan
      
Advertisment