/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/16/65-modi6.jpg)
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने ग्राहकों और दुकानदारों को इनाम देने का ऐलान किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा, '25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिए जाएंगे।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन पर 11 छूटों को ऐलान किया था। इनमें बीमा, रेलवे और पेट्रोल पंप पर खरीद समेत कई अहम ट्रांजैक्शंस शामिल हैं।
अमिताभ ने कहा, 'एक सप्ताह में डिजिटल पेमेंट करने वाले दुकानदारों को एक सप्ताह में 7,000 अवॉर्ड दिए जाएंगे।' अमिताभ कांत ने कहा कि क्रिसमस डे से शुरू हो रही लकी ग्राहक योजना के तहत नैशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से अगले 100 दिनों तक 15,000 विजेताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
NPCI to announce 15,000 winners of 1000 rupees each for next 100 days,starting from Christmas:Amitabh Kant,NITI Aayog #LuckyGrahakYojana
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे। इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। नीति आयोग यूएसएसडी, आधार के माध्यम से होने वाले डिजिटल भुगतान, यूपीआइ और रुपे कार्ड से होने वाले पेमेंट पर इनाम देगी।
और पढ़ें: कैशलेस ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल-डीजल पर लीजिए 0.75 फीसदी की छूट
और पढ़ें: डिजिटल ट्रांजैक्शन पर मोदी सरकार के 11 बड़े ऐलान
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us