कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने ग्राहकों और दुकानदारों को इनाम देने का ऐलान किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा, '25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिए जाएंगे।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन पर 11 छूटों को ऐलान किया था। इनमें बीमा, रेलवे और पेट्रोल पंप पर खरीद समेत कई अहम ट्रांजैक्शंस शामिल हैं।
अमिताभ ने कहा, 'एक सप्ताह में डिजिटल पेमेंट करने वाले दुकानदारों को एक सप्ताह में 7,000 अवॉर्ड दिए जाएंगे।' अमिताभ कांत ने कहा कि क्रिसमस डे से शुरू हो रही लकी ग्राहक योजना के तहत नैशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से अगले 100 दिनों तक 15,000 विजेताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे। इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। नीति आयोग यूएसएसडी, आधार के माध्यम से होने वाले डिजिटल भुगतान, यूपीआइ और रुपे कार्ड से होने वाले पेमेंट पर इनाम देगी।
और पढ़ें: कैशलेस ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल-डीजल पर लीजिए 0.75 फीसदी की छूट
और पढ़ें: डिजिटल ट्रांजैक्शन पर मोदी सरकार के 11 बड़े ऐलान
Source : News Nation Bureau