logo-image

रक्षा मंत्रालय भारतीय सेना के लिए जल्द खरीद सकता है 10 लाख हैंड ग्रेनेड

रक्षा मंत्रालय भारतीय सेना के लिए जल्द खरीद सकता है 10 लाख हैंड ग्रेनेड

Updated on: 15 Mar 2019, 09:18 PM

नई दिल्ली:

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को और मजबूत करने के लिए 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने की योजना बनाई है. इसके तहत डिफेंस मिनिस्ट्री 'मेक इन इंडिया' के तहत भारतीय सेना के लिए 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह सौदा लगभग 5000 करोड़ रुपए तक की होगी.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'अगले सप्ताह डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में डिफेंस मिनिस्ट्री की एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है, जिसमें एक भारतीय कंपनी से 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने पर विचार किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- मसूद अजहर पर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करने वालों को सुषमा स्वराज ने दिया जवाब