योजना के तहत 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने की बात कही जा रही है
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को और मजबूत करने के लिए 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने की योजना बनाई है. इसके तहत डिफेंस मिनिस्ट्री 'मेक इन इंडिया' के तहत भारतीय सेना के लिए 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह सौदा लगभग 5000 करोड़ रुपए तक की होगी.
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'अगले सप्ताह डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में डिफेंस मिनिस्ट्री की एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है, जिसमें एक भारतीय कंपनी से 10 लाख हैंड ग्रेनेड खरीदने पर विचार किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- मसूद अजहर पर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करने वालों को सुषमा स्वराज ने दिया जवाब
Defence Ministry plans to buy 10 lakh hand grenades for combat troops
Read @ANI story | https://t.co/5PvPnr6ky6pic.twitter.com/XV7hBmWQYN
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के अमेठी जिले में स्थित कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्टरी में AK सीरीज की सबसे अत्याधुनिक राइफल एके-203 के निर्माण की योजना का औपचारिक उद्घाटन किया. इन राइफल्स के निर्माण के लिए भारत सरकार ने रूस की एक कंपनी के साथ करार किया है जो कि जॉइंट वेंचर के रूप में अमेठी में करीब 7.50 लाख असॉल्ट राइफलों का निर्माण करेगी.
इन राइफलों को भारतीय सेना के जवानों को इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा. आने वाले वक्त में ये बंदूकें फिलहाल इस्तेमाल हो रही एके-47 और इंसास राइफल की जगह ले लेंगी.
Source : News Nation Bureau