देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (7 अक्टूबर) को नाथू-ला गई थीं, वहां कुछ चीनी सैनिक उनकी फोटो खींच रहे थे जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो। सीतारमण ने खुद ट्वीट करके पूरी घटना की जानकारी दी।
सीतारमण ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मैंने देखा कि फेंस की दूसरी तरफ खड़े चीनी सैनिक नाथू ला पहुंचने पर मेरी फोटो ले रहे थे।'
भारत-चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद को देखते हुए भारतीय जवान को भी इस बात पर आश्चर्य हुआ कि चीनी सेना का भारत की रक्षा मंत्री की तस्वीर खींच रहे थे।
Acknowledged a row of Chinese soldiers from across the fence who were taking pictures on my reaching Nathu La. @DefenceMinIndiapic.twitter.com/7cWImtmfLG
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) October 7, 2017
सीतारमण ने एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वह चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब बता रही हैं। सीतारमण सिक्किम के एक-दिवसीय दौरे पर गई थी।
Snippet of Smt @nsitharaman interacting with Chinese soldiers at the border at Nathu-la in Sikkim yesterday. Namaste! pic.twitter.com/jmNCNFaGep
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) October 8, 2017
रक्षा मंत्री गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथू-ला सड़क मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने वहां तैनात सेना तथा आईटीबीपी अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत सीमा पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us