बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने मायावती से कहा, 'आप हमारे लिए चिंता मत कीजिए, हमारी पार्टी में सभी बिल्कुल सुरक्षित,अच्छे पेशवर लोग है.' निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ' बीएसपी प्रमुख मायावती का प्रधानमंत्री और उनकी निजी जिंदगी और बीजेपी में महिलाओं पर दिया गया घटिया बयान निराशाजनक है. मैं मायावती को बताना चाहती हूं कि आप निश्चिंत रहिए और भरोसा रखिए, हम बिल्कुल सुरक्षित हैं और पार्टी के साथ हमारे बिल्कुल पेशेवर संबंध हैं.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल एक रैली में मायावती पर निशाना साधा और कहा था कि अलवर में एक दलित बेटी का उत्पीड़न हुआ लेकिन मायावती ने अब तक राजस्थान सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया. इस पर मायावती ने पीएम के बयान का पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेताओं की पत्नियां अपने पतियों को मोदी के करीब जाता देख बेहद घबरा जाती हैं.
ये भी पढ़ें: योगी के गढ़ में मोदी पर गरजीं मायावती, बोलीं- गाली उसे ही देते हैं जो गाली खाने का काम करता है
मायावती ने पीएम मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुझे पता चला है, 'बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने पतियों को मोदी के करीब जाता देखा घबरा जाती हैं. वह सब यह सोचती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह ही हमको भी हमारे पतियों से अलग न करवा दे.'
बसपा मुखिया ने आगे कहा, 'बीजेपी के लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते यहां तक कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'मोदी अगर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ सकते हैं तो फिर देश की मां व बहनों को वह कैसे न्याय दे सकते हैं. वह इनको कैसे सम्मान देंगे.'
Source : News Nation Bureau