निर्मला सीतारमन ने विपक्ष से पूछा, सरकार नोटबंदी के लिए नहीं थी तैयार तो कहां से आए 500 और 2000 के नोट

मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे पहले SIT का गठन करते हुए कालेधन पर रोक लगाने की कोशिश की गयी है।

मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे पहले SIT का गठन करते हुए कालेधन पर रोक लगाने की कोशिश की गयी है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमन ने विपक्ष से पूछा,  सरकार नोटबंदी के लिए नहीं थी तैयार तो कहां से आए 500 और 2000 के नोट

Image Source- ANI

नोटबंदी के फ़ैसले को सही ठहराते हुये केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कलाधन को ख़त्म करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन सभी प्रयासों को नज़रअंदाज़ करते हुए केवल विरोध करने में जुट गयी है।

Advertisment

गौरतलब है कि विपक्ष ने सरकार के नोटबन्दी फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा था कि इससे कलाधन पर कोई लगाम नहीं लगने वाला, हां आम लोगों की मुश्किलें ज़रूर बढ़ गयी है।

सरकार पर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बिना किसी तैयारी के ही फ़ैसला लागू कर दिया गया। इस आरोप के जवाब में वाणिज्य मंत्री ने कहा, 'अगर सरकार फ़ैसले को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं थी तो बाज़ार में 500 और 2000 के नोट कैसे आ गए।'

सीतारमन ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी काले धन को रोकने के लिए SIT का गठन नहीं किया था, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे पहले SIT का गठन करते हुए कालेधन पर रोक लगाने की कोशिश की गयी है।'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फ़ैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'नोटबंदी के फ़ैसले ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब तक बैंक में कुल 4 लाख़ करोड़ सफ़ेदधन जमा हो चुका है। आतंकी गतिविधियों में प्रयोग किये जा रहे नक़ली नोटों का कारोबार भी बंद होता जा रहा है।'

आगे उन्होंने कहा, 'माओवाद और चरमपंथी विचारधारा के रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है और इसके परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत हो रही है।'

ज़ाहिर है कि नोटबंदी के फ़ैसले के बाद से सरकार और विपक्ष दोनों अपने अपने तरीके से जनता को साधने की कोशिश में जुटे हैं।

Ravisshankar prasad demonetisation nirmala-sitharaman
Advertisment