/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/17-nirmala.jpg)
Image Source- ANI
नोटबंदी के फ़ैसले को सही ठहराते हुये केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कलाधन को ख़त्म करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन सभी प्रयासों को नज़रअंदाज़ करते हुए केवल विरोध करने में जुट गयी है।
PM Modi is trying his level best to eradicate black money, but despite all his efforts Cong is opposing every step taken: Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/kzA7ibHRrH
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
गौरतलब है कि विपक्ष ने सरकार के नोटबन्दी फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा था कि इससे कलाधन पर कोई लगाम नहीं लगने वाला, हां आम लोगों की मुश्किलें ज़रूर बढ़ गयी है।
सरकार पर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बिना किसी तैयारी के ही फ़ैसला लागू कर दिया गया। इस आरोप के जवाब में वाणिज्य मंत्री ने कहा, 'अगर सरकार फ़ैसले को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं थी तो बाज़ार में 500 और 2000 के नोट कैसे आ गए।'
If government wasn't ready then how did new Rs2000/500 notes come to market?: Nirmala Sitharaman #Demonetisationpic.twitter.com/3jIf1E80Ck
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
सीतारमन ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी काले धन को रोकने के लिए SIT का गठन नहीं किया था, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे पहले SIT का गठन करते हुए कालेधन पर रोक लगाने की कोशिश की गयी है।'
Cong never formed SIT during their Govt, whereas first step taken by our govt is to form a SIT & curb black money: Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/iie5z3IvTE
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फ़ैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'नोटबंदी के फ़ैसले ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब तक बैंक में कुल 4 लाख़ करोड़ सफ़ेदधन जमा हो चुका है। आतंकी गतिविधियों में प्रयोग किये जा रहे नक़ली नोटों का कारोबार भी बंद होता जा रहा है।'
#Demonetisation showing results, Rs4lakh crore has come to banks, all now clean money; terrorist flow of counterfeit money stopped-RS Prasad pic.twitter.com/L7y536HDJ2
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
आगे उन्होंने कहा, 'माओवाद और चरमपंथी विचारधारा के रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है और इसके परिणामस्वरूप भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत हो रही है।'
Maoists &other extremists finding their financial backbone completely broken;India’s economy surging,security getting strengthened-RS Prasad pic.twitter.com/FGiPOFv7Wj
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
ज़ाहिर है कि नोटबंदी के फ़ैसले के बाद से सरकार और विपक्ष दोनों अपने अपने तरीके से जनता को साधने की कोशिश में जुटे हैं।