पीएनबी घोटाला: मोदी से कनेक्शन बताने पर सीतारमण के खिलाफ मानहानि का केस ठोकेंगे मनु सिंघवी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फायदा पहुंचाये जाने के आरोप पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पलटवार करते हुए कहा है कि वो सीतारमण के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फायदा पहुंचाये जाने के आरोप पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पलटवार करते हुए कहा है कि वो सीतारमण के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएनबी घोटाला: मोदी से कनेक्शन बताने पर सीतारमण के खिलाफ मानहानि का केस ठोकेंगे मनु सिंघवी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और निर्मला सीतारमण

पीएनबी घोटाले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होता जा रहा है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फायदा पहुंचाये जाने के आरोप पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पलटवार करते हुए कहा है कि वो सीतारमण के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे।

Advertisment

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया।

उन्होंने कहा, 'फायरस्टोन डायमंड इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है। उन्होंने इसे अद्वैत होल्डिंग से खरीदा था। अद्वैत होल्डिंग में 2002 से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी शेयरहोल्डर थी।'

निर्मला सीतारमण के इस आरोप पर भड़कते हुए सिंघवी ने कहा, 'अद्वैत होल्डिंग के पास मुंबई के परेल में एक व्यवसायिक संपत्ति का मालिकाना हक था और इसे किराये पर बहुत साल पहले फायरस्टोन को दिया था।' उन्होंने कहा, 'न ही अद्वैत में और न ही फायरस्टोन में मेरे परिवार की कोई दिलचस्पी थी। फायरस्टोन प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2017 में परेल में कमला मिल्स परिसर को भी खाली कर दिया था।'

और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब

सिंघवी ने कहा, 'न ही मेरी पत्नी और न ही मेरे बेटा का गीतांजलि या नीरव मोदी के कंपनी से कोई लेना-देना रहा है। फायरस्टोन कंपनी सिर्फ कमला मिल्स परिसर स्थित अदवैत होल्डिंग की स्वामित्व वाली जगह पर किराये पर थी जिसमें मेरी पत्नी और बेटा निदेशक थे।'

निर्मला सीतारमण के आरोप पर बिफरते हुए सिंघवी ने कहा, वो रक्षा मंत्री के इस आधारहीन आरोप के खिलाफ एक्शन लेंगे और मानहानि का केस करेंगे।

और पढ़ें: कांग्रेस का PM पर तंज, 'चौकीदार सो रहा था, चोर भाग गया'

Source : News Nation Bureau

congress nirmala-sitharaman Abhishek Manu Singhvi
Advertisment