राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोपों का सीतारमण ने दिया जवाब

राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोपों का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया।

राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोपों का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोपों का सीतारमण ने दिया जवाब

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शुक्रवार को राफेल जेट विमान पर भारत के साथ उनका कोई भी गोपनीय समझौता नहीं होने का आरोप का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि एनडीए सरकार 2008 में यूपीए के शासन में फ्रांस के साथ साइन हुए समझौते को ही आगे बढ़ा रही है। उन्होंने इस समझौते का एक हिस्सा भी सदन में पढ़ा।

Advertisment

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल जेट विमान को लेकर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

राहुल ने लोकसभा में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा, 'मैंने व्यक्तिगत तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे पूछा कि क्या भारत के साथ कोई गोपनीय समझौता हुआ है। उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा कोई भी गोपनीय समझौता दोनों देश के बीच नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कहना में कोई हिचक नहीं है और मैं ऐसा देश को बता सकता हूं।'

जिसके जवाब में सीतारमण ने कहा- फ्रांस के साथ सीक्रेसी समझौता 2008 में साइन किया गया था और राफेल डील इसके तहत ही आती है।

राहुल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में प्रति विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और कुछ 'जादुई' शक्ति के साथ प्रति विमान इनकी कीमत 1600 करोड़ रुपये हो गई।

इसे भी पढ़ें: चर्चा के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ कि पीएम से गले मिलने पहुंच गए राहुल 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi nirmala-sitharaman Niramala Sitharaman Rafale repl
      
Advertisment