तमिलनाडु: स्कूल वैन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
Breaking News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' सभा पर भाजपा का वार, कहा- पार्टी फिर ढोंग करने निकली
मनसे पर भड़के एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार, कहा- किसी को भी धमकी देना सही नहीं
डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
Tamil Nadu Accident: स्कूल वैन एक्सीडेंट मामले में सामने आया रेलवे का बयान, बताई हादसे की वजह
लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल
Tamil Nadu: कुड्डालोर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की टक्कर से स्कूल वैन के उड़े परखच्चे, 2 छात्रों की मौत, कई घायल
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए योगी सरकार चाक-चौबंद, खुद CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

रक्षामंत्री बनने के बाद बोली सीतारमण- सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका पर होगा विचार

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी।

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रक्षामंत्री बनने के बाद बोली सीतारमण- सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका पर होगा विचार

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सेना में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले पर विचार करेंगी? उन्होंने कहा, 'यह निश्चित ही ऐसा मामला है, जिसे मैं खुले दिमाग से देखूंगी।'

सीतारमण ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि जेटली जी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर निर्णय लिए होंगे। मैं सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका से संबंधित फाइल देखना चाहती हूं। जब मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थी, तब ऐसे महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा होती थी।'

यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षामंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति मील का पत्थर है? उन्होंने कहा, 'हां, जरूर।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं सीतारमण, गोयल चलाएंगे रेल

सीतारमण ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का समर्थन करते हैं, लेकिन आज उन्होंने बहुत बड़ा संदेश दिया है, जिसकी सभी भारतीय महिलाएं इंतज़ार कर रहीं थीं। अब यह हम पर है कि हम अपना काम करें और खुद को साबित करें।'

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस निर्णय का असर पता है। यह एक बहुत बड़ी भूमिका है। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करूं।' इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि इस निर्णय से विश्व में संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा, 'सोचिए, सुरक्षा पर मंत्रिमडल की समिति में दो महिलाएं, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पुरुषों के साथ निर्णय लेंगी। यह उन देशों के लिए संदेश है, जो यह सोचतें हैं कि भारत की महिलाओं को क्या हो गया है।'

बता दें कि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार -एक दिसंबर से 21 दिसंबर 1975 तक तथा 14 जनवरी, 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षामंत्री का पदभार संभाला था।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट फेरबदल: 'गुड गवर्नेंस' पर निगाह, 'मिशन 2019' पर निशाना

HIGHLIGHTS

  • महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करूंगी: सीतारमण
  • मंत्रिमडल की समिति में दो महिलाएं, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पुरुषों के साथ निर्णय लेंगी: सीतारमण

Source : IANS

Narendra Modi nirmala-sitharaman Defence Minister Arun Jaitley Roles Women
      
Advertisment