निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षा मंत्री का पदभार, बोलीं- मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बल

देश पहली फुलटाइम महिला रक्षामंत्री बनीं निर्मला सीतारमण ने कहा- 'मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बलों की तैयारी होगी।'

देश पहली फुलटाइम महिला रक्षामंत्री बनीं निर्मला सीतारमण ने कहा- 'मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बलों की तैयारी होगी।'

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षा मंत्री का पदभार, बोलीं- मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बल

निर्मला सीतारमण, रक्षामंत्री (फाइल फोटो)

देश की दूसरी और पहली फुलटाइम महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना पद संभाल लिया है। पद संभालने के बाद अपनी ज़िम्मेदारियों पर वह बोलीं, 'मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बलों की तैयारी होगी और ऑर्म्ड फोर्सेज़ को उत्तम उपकरण मुहैया करानी की होगी।' 

Advertisment

उन्होंने रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अहम बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मेक इन इंडिया की भागीदारी बढ़नी चाहिए ताकि हमें फायदा मिले और निर्यात बढ़ाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि, 'पूर्णकालिक रक्षा मंत्रालय का काम संभालने के बाद मैं इस दिशा में काम करूंगी।' साथ ही उन्होंने सैनिकों और उनके परिवार वालों के उन्मूलन के लिए भी कदम उठाने की बात कही।

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं पूरी निष्ठा और ज़िम्मेदारी से अपना कार्यभार संभालूंगी। और साथ ही पुराने लंबित मुद्दों को पीएम और सीसीएस के साथ बात कर सुलझाऊंगी।'

देखें वीडियो: 

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitaraman Defence Minister
Advertisment