/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/07/32-NirmalaSitaraman.jpg)
निर्मला सीतारमण, रक्षामंत्री (फाइल फोटो)
देश की दूसरी और पहली फुलटाइम महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना पद संभाल लिया है। पद संभालने के बाद अपनी ज़िम्मेदारियों पर वह बोलीं, 'मेरी प्राथमिकता सशस्त्र सेना बलों की तैयारी होगी और ऑर्म्ड फोर्सेज़ को उत्तम उपकरण मुहैया करानी की होगी।'
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अहम बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में मेक इन इंडिया की भागीदारी बढ़नी चाहिए ताकि हमें फायदा मिले और निर्यात बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि, 'पूर्णकालिक रक्षा मंत्रालय का काम संभालने के बाद मैं इस दिशा में काम करूंगी।' साथ ही उन्होंने सैनिकों और उनके परिवार वालों के उन्मूलन के लिए भी कदम उठाने की बात कही।
Armed Forces' family a priority.It's in their welfare that we ensure soldiers remain assured their interests being taken care of:Defence Min pic.twitter.com/25HkA2mEKw
— ANI (@ANI) September 7, 2017
निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं पूरी निष्ठा और ज़िम्मेदारी से अपना कार्यभार संभालूंगी। और साथ ही पुराने लंबित मुद्दों को पीएम और सीसीएस के साथ बात कर सुलझाऊंगी।'
देखें वीडियो:
Immediately after taking charge, Smt @nsitharaman approved financial assistance out of Raksha Mantri Ex-Servicemen Fund (RMEWF) (1/2) pic.twitter.com/SCgla8Jhze
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) September 7, 2017
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau