राफेल: रक्षा मंत्री सीतारमन का हमला, कहा कांग्रेस को हजम नहीं हो रही पीएम मोदी की 'ये वाली बात'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस का बड़े करप्शन का इतिहास रहा है.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस का बड़े करप्शन का इतिहास रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
राफेल: रक्षा मंत्री सीतारमन का हमला, कहा कांग्रेस को हजम नहीं हो रही पीएम मोदी की 'ये वाली बात'

राफेल विवाद पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि राफेल डील में कोई बिचौलिया नहीं है. इसलिए ये बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है.
राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जारी रार में अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी कूद गई हैं.

Advertisment

10 Points में समझिए रक्षा मंत्री सीतारमन की बातें-

  1. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस का बड़े करप्शन का इतिहास रहा है.
  2. कांग्रेस के पास करप्शन जैसा कोई मुद्दा बचा ही नही है. डिफेंस सेक्टर में कांग्रेस ने कभी मिडल मैन के बिना काम ही नही किया.
  3. रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही कि पीएम मोदी के राज में भारत करप्शन मुक्त हुआ है.
  4. राफेल पूरी तरह से इंटर गवर्नमेंट एग्रीमेंट है. इसमें कोई बिचौलिया नहीं है इसलिए कांग्रेस पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही है कि वो अकेले कैसे फैसला ले सकते हैं.
  5. सीतारमन ने कहा कि राफेल मामले में पूरा प्रोसेस फॉलो किया गया है.
  6. उन्होंने बताया, हमने सीएजी को प्राइसिंग डिटेल दे दी है. 
  7. संसदीय व्‍यवस्‍था में सीएजी (CAG) इसे देखता है और वहां से रिपोर्ट पीएसी को भेजा जाता है.
  8. पीएसी की नजर में आने के बाद यह सार्वजनिक संपत्‍ति हो जाती है. यही प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया का पूरा पालन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है उससे इन्हें कोई लेना देना नहीं.
  9. SC के डिसीजन के बाद भी इन्हें प्राइम मिनिस्टर को चोर बोलना है. जान-बूझकर गुमराह करने के लिए इनकी कोशिश हो रही है.
  10. गवर्नमेंट और गवर्नमेंट के बीच हुई एग्रीमेंट से किसको कॉन्ट्रैक्ट जाता है उसका कोई मतलब नही.
Narendra Modi congress rahul gandhi nirmala-sitaraman Rafael Deal rafael dispute rafael missile
Advertisment