निर्भया पर पूर्व DGP का शर्मनाक बयान, कहा- 'मां का फिजीक देखकर पता लगता है बेटी कितनी सुंदर होगी'

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने गुरुवार को निर्भया की मां पर टिप्पणी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया।

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने गुरुवार को निर्भया की मां पर टिप्पणी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
निर्भया पर पूर्व DGP का शर्मनाक बयान, कहा- 'मां का फिजीक देखकर पता लगता है बेटी कितनी सुंदर होगी'

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने गुरुवार को निर्भया की मां पर टिप्पणी कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया।

Advertisment

बैंगलोर मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान ने निर्भया की मां आशा देवी के बारे में कहा कि उनका 'फिजीक' (काया) बहुत ही सुंदर है और वह 'सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्भया कितनी सुंदर रही होगी।'

यहीं नहीं सांगलियान ने महिलाओं को 'सुरक्षित' रहने के टिप्स भी दिए। उनके मुताबिक 'यदि महिलाओं को किसी ने काबू में कर लिया है, तो उन्हें लड़ने की बजाय सरेंडर कर देना चाहिए, इस तरह से हम सुरक्षित रह सकते हैं, जिंदगी बचाइए और मरने से बचिए।”

पूर्व डीजीपी के इस बयान को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई महिलाएं सकते में आ गईं। इस कार्यक्रम में बैंगलोर की जानी-मानी आईपीएस डी रूपा और एक्टिविस्ट अनिता चेरिया भी मौजूद थीं।

बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में फिजियोथेरेपी की छात्रा के साथ चलती बस में रेप की घटना हुई थी। 13 दिन की लड़ाई के बाद 29 दिसंबर को सिंगापुर में निर्भया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को बड़ा झटका, टीडीपी ने एनडीए से अलग होने का लिया फ़ैसला

Source : News Nation Bureau

Delhi Gangrape HT Sangliana
      
Advertisment