Nirbhaya Verdict : तिहाड़ ने यूपी जेल मुख्यालय को दुबारा चिट्ठी भेजी, कहा- पहली पसंद 'पवन जल्लाद'

पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल महानिदेशालय कई वजहों से इस खास काम के लिए बुलाना चाहता है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
मेरठ से तिहाड़ पहुंचा पवन जल्लाद, निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को देगा फांसी

पवन जल्लाद( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

 ज्यों-ज्यों 22 जनवरी यानी निर्भया के हत्यारों को फांसी के फंदे पर टांगे जाने की घड़ियां करीब आती जा रही हैं, त्यों-त्यों तिहाड़ जेल में हलचक बढ़ती जा रही है. 'डेथ-वारंट' हासिल होते ही, निर्धारित फांसी प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के क्रम में बुधवार को तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय को दुबारा एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के जरिये यूपी जेल महानिदेशालय से निर्भया के हत्यारों की फांसी के लिए प्रशिक्षित जल्लाद को प्राथमिकता पर तलाशने का आग्रह किया गया है. इस गोपनीय पत्र में तिहाड़ जेल प्रशासन ने मेरठ में मौजूद पवन जल्लाद की उपलब्धता के बारे में भी जिक्र किया है.

Advertisment

कुल जमा अगर यह कहा जाए कि तिहाड़ जेल प्रशासन भी पवन जल्लाद से ही निर्भया के मुजरिमों को फांसी दिलवाने का इच्छुक नजर आ रहा है तो गलत नहीं होगा. ऐसा नहीं है कि निर्भया के मुजरिमों को सजा-ए-मौत देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी जेल महानिदेशालय से पहली बार संपर्क साधा है. अब से करीब एक 20 दिन पहले भी तिहाड़ जेल महानिदेशालय यूपी जेल डिपार्टमेंट से इसी तरह का आग्रह किया था. अब चूंकि डेथ वारंट जेल महानिदेशालय के पास मौजूद है. लिहाजा, ऐसे में बुधवार को दुबारा लिखी गई नई चिट्ठी में इस डेथ-वारंट का भी हवाला दिया गया है.

यह भी पढ़ें-ईराक से तल्खी के बाद बोले ट्रंप, हमें मिडिल ईस्ट देशों का तेल नहीं चाहिए

तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने इस गोपनीय पत्र के जरिये आग्रह किया है कि यूपी जेल महानिदेशालय जिस जल्लाद को बेहतर माने उसे उपलब्ध करा दे. अगर संभव हो तो पवन जल्लाद के बारे में भी यूपी सरकार और यूपी जेल डिपार्टमेंट विचार कर सकता है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, "पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल महानिदेशालय कई वजहों से इस खास काम के लिए बुलाना चाहता है." पहली वजह है कि पवन पुश्तैनी जल्लाद है. शरीर से मजबूत है. उसने पुरखों के साथ फांसी देने-दिलवाने का काम सीखा है. फांसी देते वक्त पवन जल्लाद से किसी भूल की गुंजाइश न के बराबर होगी. पवन की आंखों की रोशनी भी दुरुस्त है. यानी एक जल्लाद की रोशनी जो होनी चाहिए वही है.

यह भी पढ़ें-ईरान के दावे को ट्रंप ने किया खारिज, कहा- ईरान को नहीं बनने देंगे परमाणु शक्ति

ऐसे मौके पर जल्लाद की सुरक्षा. उसे उसके घर से तिहाड़ जेल तक लाने-ले जाने का इंतजाम भी बेहद गोपनीय और जोखिम भरा होगा. यूपी के जिस मेरठ जिले में पवन जल्लाद रहता है, वह दिल्ली सीमा से मात्र 50-60 किलोमीटर की दूरी पर है. यूपी पुलिस अगर पवन को सुरक्षा नहीं दे पाती है तो उसे दिल्ली पुलिस से भी तिहाड़ जेल प्रशासन सुरक्षा मुहैया करा सकता है. तिहाड़ जेल और मेरठ के बीच के रास्ते की दूरी बेहद कम है. ऐसे में पवन को लाने-जाने के वक्त भी ज्यादा देर का जोखिम तिहाड़ जेल प्रशासन को नहीं उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-Nirbhaya Verdict : निर्भया के दोषियों को फांसी की तैयारी पूरी, तिहाड़ में पहली बार होगा ये काम

बुधवार देर रात दिल्ली जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "तिहाड़ में मौजूद चारों मुजरिमों को बुधवार को दिन के वक्त अदालत के आदेश की प्रति अधिकृत रूप से प्राप्त करा दी गई हैं, जबकि डेथ वारंट तिहाड़ जेल प्रशासन के पास ही रहेंगे. अदालत से हासिल 6 पेज का जो आदेश मुजरिमों को दिया गया है, उसमें भी उनके डेथ वारंट से संबंधित जिक्र किया गया है."

Source : News Nation Bureau

Pawan Jallad Nirbhaya Justice Tihar Jail Administration nirbhaya gang rape UP Jail Administration Nirbhaya Verdict
      
Advertisment