निर्भया के दोषियों ने जेल में कमाई 1 लाख से ज्यादा की रकम, जानें किसको मिलेगी

चारों दोषी फांसी से पहले कई सालों तक तिहाड़ जेल में बंद रहे. इस दौरान उन्होंने एक लाख 37 हजार रुपए भी कमाए

चारों दोषी फांसी से पहले कई सालों तक तिहाड़ जेल में बंद रहे. इस दौरान उन्होंने एक लाख 37 हजार रुपए भी कमाए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
निर्भया केस

निर्भया के दोषियों ने जेल में कमाई 1 लाख से ज्यादा की रकम( Photo Credit : फाइल फोटो)

आखिरकार 7 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया है. चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया है. फांसी पर लटकाने के बाद इन शवों का पोस्टमॉर्टम होगा जिसके लिए 2 एंबुलेंस में इन शवों को DDU अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोबारा इन शवों को जेल को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद परिवार वालों को शव सौपे जाएंगे.

Advertisment

चारों दोषी फांसी से पहले कई सालों तक तिहाड़ जेल में बंद रहे. इस दौरान उन्होंने एक लाख 37 हजार रुपए भी कमाए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इन पैसों का क्या होगा. दरअसल ये सभी पैसे दोषियों के परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल में रहते हुए अक्षय ने 67 हजार रुपए कमाए जबकि पवन औप विनय ने 29 और 39 हजार रुपए कमाए. वहीं मुकेश ने कोई काम नहीं किया. उनकी फांसी के बाद अब ये पूरी रकम उनके परिवार वालों को देदी जाएगी. इसी के साथ उनके कपड़े और बाकी चीजें भी दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें:  निर्भया के दोषी विनय ने फांसी से पहले मांगी थी जान की भीख, कहा- मैं मरना नहीं चाहता

बता दें, निर्भया (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) के चारों हत्‍यारों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 7 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फांसी पर लटका दिया गया. तिहाड़ जेल में डेथ वारंट में तय समय के अनुसार ठीक 5:30 बजे पवन जल्‍लाद ने फांसी का लीवर खींच दिया. लीवर खिंचते ही निर्भया के हत्‍यारे फंदे पर लटक गए. इसके साथ ही फांसी की प्रक्रिया पूरी हो गई. तिहाड़ जेल के डीजी ने फांसी होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: निर्भया केसः हैवानों के आखिरी 30 मिनट, रोए, जमीन पर लेटे और...

आधे घंटे तक डेड बॉडी लटकी रहेगी. डाॅक्‍टर की ओर से मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. अब चारों हत्‍यारों की डेड बॉडी का पोस्‍टमार्टम कराया जाएगा. फांसी होने के बाद निर्भया की मां ने कहा, 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार इंसाफ मिला. जिस तरह से इस केस में एक-एक कर याचिकाएं डाली गईं, उससे हमारे कानून की खामियां सामने आईं. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा- मुझे गर्व है कि मैं निर्भया की मां हूं. बेटियों को इंसाफ के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

Source : News Nation Bureau

Tihar jail Nirbhaya Rape Nirbhaya Accused Nirbhaya Case
Advertisment