निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही उन्हें फंदे पर लटकाने की तैयारी भी उतनी ही तेज होती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को चारों दोषियों के डमी को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के फांसी घर में फांसी दी गई. इस दौरान निर्भया के चारों दोषियों के वजन के बराबर बोरों में मिट्टी और पत्थर भरकर डमी तैयार की गई. इस डमी को रस्सी के फंदे पर लटकाया गया. अब इस रस्सी से निर्भया गैंग रेप के चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी.
यह भी पढे़ंःपाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज खेलने से किया मना
तिहाड़ जेल अधिकारी का कहना है कि तिहाड़ जेल में रविवार सुबह चारों दोषियों के डमी को फांसी दी गई. चारों के वजन के हिसाब से बोरे में मिट्टी और पत्थर भरकर लटकाया गया. अब इसी रस्सी से दोषियों को फांसी दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए जल्लाद को नहीं बुलाया गया था, लेकिन जेल के एक अधिकारी ने डमी दोषियों को फंदे पर लटकाया था.
आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप के इन चारों दोषियों का दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है. 22 जनवरी की सुबह 7 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल के फांसी घर में फांसी दी जाएगी. हालांकि, इससे पहले दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन पर भी सुनवाई होनी है.
यह भी पढे़ंःजेएनयू के छात्रों को मिली बड़ी राहत, अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. अगर क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो जाती है तो चारों दोषी आखिरी प्रयास के तौर पर राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau