निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट बोला दोषियों के पास अभी कानूनी विकल्प मौजूद, 11 को होगी सुनवाई

निर्भया केस में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि जिन दोषियों के क़ानूनी राहत के विकल्प ख़त्म हो गए है, उनको फांसी दी जानी चाहिए.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट बोला दोषियों के पास अभी कानूनी विकल्प मौजूद, 11 को होगी सुनवाई

निर्भया केस के आरोपी मुकेश, अक्षय, विनय और पवन( Photo Credit : फाइल फोटो)

निर्भया केस में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि जिन दोषियों के क़ानूनी राहत के विकल्प ख़त्म हो गए है, उनको फांसी दी जानी चाहिए. सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने दलील रखते हुए कहा कि एक दोषी द्वारा अगर जानबूझकर देरी हो रही है तो क्या बाकी दोषियों की फांसी की सज़ा पर अमल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषी की फांसी की सज़ा में अगर देरी होगी तो फिर वो शत्रुघ्न केस का ही हवाला देकर फांसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने की मांग करेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः BJP का AAP पर तंज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर होगी खत्म

उन्होंने कहा कि पवन की रिव्यू याचिका जुलाई 2018 में खारिज हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी ओर से क्यूरेटिव याचिका दायर नहीं की गई है. इस पर जस्टिस भानुमती ने कहा कि लेकिन हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को कानूनी विकल्प आजमाने के लिए अभी 7 दिन का वक़्त दिया है. सॉलीसीटर जनरल ने कहा कि दोषी देश के सब्र का इम्तिहान ले चुके हैं. ऐसे मसलों पर क़ानून बनाने की ज़रूरत है. जस्टिस भानुमति ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को अभी 7 दिन का वक़्त दिया है, ये समयसीमा 11 फरवरी को खत्म होगी. मामले की सुनवाई 11 फरवरी को होगी.

यह भी पढ़ेंः OSD के बाद सीबीआई ने GST इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

सॉलीसीटर जनरल ने कोर्ट से आग्रह किया कि  आप दोषियों को नोटिस भी जारी कर दें. इस मसले पर क़ानून बनाने की जरूरत है. इससे कुछ नुकसान नहीं होने वाला. ये बेहतर होगा कि मैं दोषियों के वकील की मौजूदगी में जिरह करूं. आप नोटिस जारी कर दीजिए. लेकिन कोर्ट ने दोषियों को नोटिस न जारी करते हुए मामले की अगली तारीख 11 फरवरी के लिए टाल दी. 

Source : News Nation Bureau

Nirbhaya Rape Nirbhay Gang Rape
Advertisment