पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बारे में पहले से ऐसी बातें कही जा रही थी कि वह लंदन में हो सकता है. लेकिन 12 दिन पहले ही उसे पहली बार कैमरे में कैद किया गया था. वह लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता हुआ दिख रहा था. ब्रिटिश अखबार डेली टेलिग्राफ ने उसे लोकेट किया था और कई सवाल पूछे थे, लेकिन उसने हर सवाल पर नो कमेन्ट कहा था. आखिर में वह तमाम सवालों से भागता हुआ टैक्सी पकड़कर वहां से चला गया था.
यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी गिरफ्तार, पीएनबी घोटाले के भगोड़े आरोपी को लेकर मोदी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी
लंदन से नीरव मोदी का वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें मालूम है कि वह लंदन में है. इसीलिए वहां प्रत्यपर्ण के लिए कोशिशें की जा रही हैं. नीरव मोदी 8 मार्च को लंदन की सड़कों पर पहली बार कैमरे में कैद हुआ था.
यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तब नीरव मोदी ने जो जैकेट पहन रखी थी, वह कम से कम 9 लाख रुपये की थी. उसने Ostrich की जैकेट पहनी हुई थी. लंदन में नीरव लंदन का ठिकाना वेस्ट ईंड में पता चला था. अखबार का दावा था कि नीरव ने नया डायमंड बिजनेस भी वहां शुरू कर दिया है. वह लंदन में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास 73 करोड़ के लग्जरियस फ्लैट में रह रहा था. द डेली टेलिग्राफ के मुताबिक, उसने 3 बेडरूम का अपार्टमेंट ले रखा था.
Source : News Nation Bureau