73 करोड़ के लग्जरियस फ्लैट में रहता था नीरव, 9 लाख की जैकेट में लंदन घूम रहा था

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बारे में पहले से ऐसी बातें कही जा रही थी कि वह लंदन में हो सकता है.

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बारे में पहले से ऐसी बातें कही जा रही थी कि वह लंदन में हो सकता है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के अभियुक्‍त नीरव मोदी की जमानत याचिका ब्रिटेन की अदालत ने खारिज की

नीरव मोदी

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के बारे में पहले से ऐसी बातें कही जा रही थी कि वह लंदन में हो सकता है. लेकिन 12 दिन पहले ही उसे पहली बार कैमरे में कैद किया गया था. वह लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता हुआ दिख रहा था. ब्रिटिश अखबार डेली टेलिग्राफ ने उसे लोकेट किया था और कई सवाल पूछे थे, लेकिन उसने हर सवाल पर नो कमेन्ट कहा था. आखिर में वह तमाम सवालों से भागता हुआ टैक्सी पकड़कर वहां से चला गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी गिरफ्तार, पीएनबी घोटाले के भगोड़े आरोपी को लेकर मोदी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी

लंदन से नीरव मोदी का वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें मालूम है कि वह लंदन में है. इसीलिए वहां प्रत्यपर्ण के लिए कोशिशें की जा रही हैं. नीरव मोदी 8 मार्च को लंदन की सड़कों पर पहली बार कैमरे में कैद हुआ था.

यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तब नीरव मोदी ने जो जैकेट पहन रखी थी, वह कम से कम 9 लाख रुपये की थी. उसने Ostrich की जैकेट पहनी हुई थी. लंदन में नीरव लंदन का ठिकाना वेस्ट ईंड में पता चला था. अखबार का दावा था कि नीरव ने नया डायमंड बिजनेस भी वहां शुरू कर दिया है. वह लंदन में ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पास 73 करोड़ के लग्जरियस फ्लैट में रह रहा था. द डेली टेलिग्राफ के मुताबिक, उसने 3 बेडरूम का अपार्टमेंट ले रखा था.

Source : News Nation Bureau

nirav modi 9 lakh jacket London street
Advertisment