जानें कैसी है ब्रिटेन की वो जेल, जिसमें कटी नीरव मोदी की होली

इस जेल में बंद 1,430 पुरूष कैदियों में से किसी एक के साथ एक ही सेल में रहना पड़ा होगा.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
जानें कैसी है ब्रिटेन की वो जेल, जिसमें कटी नीरव मोदी की होली

नीरव मोदी (फाइल फोटो)

वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 13 मार्च को नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया. भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के लिये इस बार की होली अच्छी नहीं रही. उसकी होली इस बार ब्रिटेन की एक जेल में कटी. यह जेल ब्रिटेन की सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है. ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार कर दिया था. नीरव मोदी, 48 वर्ष, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े दो अरब डालर (14000 करोड़ रुपये) के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सलमान खान ने ट्वीट कर कहा, नहीं करूंगा किसी पार्टी का चुनाव प्रचार

लंदन की पुलिस ने नीरव मोदी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था और बुधवार को उसे वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की जिला न्यायाधीश मैरी माल्लोन की अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया जिसके बाद उसे दक्षिण- पश्चिम लंदन की वांडस्वर्थ जेल में रखा गया. संभवत: मोदी को उम्मीद थी कि उन्हें अलग सेल में रखा जायेगा लेकिन उन्हें इस जेल में बंद 1,430 पुरूष कैदियों में से किसी एक के साथ एक ही सेल में रहना पड़ा होगा. इस जेल में कुछ खतरनाक कैदी भी हैं.

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार

देश के अमीर व्यक्तियों में से एक नीरव मोदी काफी ठाटबाट की जिंदगी जीने वाले लोगों में से हैं. उसका दुनियाभर में कई प्रतिष्ठित लोगों और फिल्म कलाकारों के साथ उठना बैठना रहा है. लेकिन ऐसा भी समय आया जब उन्हें होली का दिन खतरनाक कैदियों के साथ बिताना पड़ा.

PNB स्कैम: लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, देखें VIDEO

Source : PTI

Nirav Modi extradition London Westminster Court BJP PNB Scam ed nirav modi
      
Advertisment