विदेश मंत्रालय ने हांगकॉन्ग सरकार से पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए अपील की है।
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, 'विदेश मंत्रालय ने हांगकॉन्ग अथॉरिटी से नीरव दीपक मोदी की प्रोविजनल गिरफ्तारी मांगी है। इस संबंध में अनुरोध 23 मार्च 2018 को सौंप दिया गया है।'
सिंह ने कहा कि इसके बाद उसके औपचारिक प्रत्यर्पण की अपील की जाएगी।
उनसे पूछा गया था कि सरकार ने करीब 13 हजार करोड़ के पीएनबी फ्रॉड के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए हैं।
सिंह ने आगे कहा, 'विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई में केस दर्ज होने के बाद उनके पासपोर्ट निलंबित कर दिए गए थे। 16 फरवरी को दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था और इसका एक हफ्ते में जवाब मांगा गया था। दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद 23 फरवरी को दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए।'
बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में धोखाधड़ी वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए 12,968 करोड़ रुपए का घोटाला किया।
इसे भी पढ़ें: 2600 करोड़ रुपये का एक और घोटाला आया सामने
Source : News Nation Bureau