मणिपुर चुनाव: राजधानी इंफाल में ब्लास्ट, 9 लोग घायल, आठ मार्च को है वोटिंग

नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता के लीसो के घर के पास एक देशी बम लगाया गया था। इस बम को शाम करीब पांच बजे एक रिमोट कंटोल के जरिए उड़ाया गया।

नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता के लीसो के घर के पास एक देशी बम लगाया गया था। इस बम को शाम करीब पांच बजे एक रिमोट कंटोल के जरिए उड़ाया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मणिपुर चुनाव: राजधानी इंफाल में ब्लास्ट, 9 लोग घायल, आठ मार्च को है वोटिंग

मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम जिले के लांगोल लियामनाई गांव में नगा पीपुल्स फ्रंट के एक नेता के घर के नजदीक गुरुवार शाम एक बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह देशी बम था।

Advertisment

राज्य के इस इलाके में आठ मार्च को मतदान होना है। मतदान से पहले हुए विस्फोट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई है। यह इलाका नगा बहुल इलाका माना जाता है।

पुलिस ने बताया कि नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता के लीसो के घर के पास एक देशी बम लगाया गया था। इस बम को शाम करीब पांच बजे एक रिमोट कंटोल के जरिए उड़ाया गया।

पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवया गया है। इस घटना के सिलसिले में लांफेल थाने में मामला दर्ज किया गय है। लीसो उखरूल जिले में फुंगयार (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से नगा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव: क्या जातीय हिंसा और उग्रवाह बनेगा मुद्दा, 4 मार्च को पहले चरण की वोटिंग

Source : News Nation Bureau

Manipur assembly polls
      
Advertisment