logo-image

जाकिर नाईक के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस, NIA ने इंटरपोल और सीबीआई को लिखा पत्र

एनआईए ने जाकिर नाईक के खिलाफ इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा है।

Updated on: 12 May 2017, 12:05 AM

highlights

  • एनआईए ने जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस करने के लिए इंटरपोल और सीबीआई को लिखा पत्र
  • नाईक के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था
  • एनआईए के मामला दर्ज करने के बाद से फरार है इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाईक

नई दिल्ली:

विवादास्पद मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नाईक के खिलाफ इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा है।

आपको बता दें की नाईक के खिलाफ पिछले साल गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जाकिर नाईक तब सुर्खियों में आए थे, जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर हमला करने वाले आतंकियों में दो उसके भाषणों से प्रेरित हुए थे।

ढाका हमले के बाद एनआईए ने नाइक और उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था।

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमले में 20 लोगों को मौत हो गई थी।

जिसके बाद नाईक गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर चले गये थे। अब एनआईए ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखा है।

और पढ़ें: ED ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

आपको बता दें की गृह मंत्रालय पहले ही गैर कानूनी गतिविधयां (निरोधक) अधिनियम के तहत जाकिर नाईक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा चुकी है। उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें