/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/ruch-61.jpg)
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी (फोटो- ANI)
कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक अदालत से राहत नहीं मिली। एनआईए की एक विशेष अदालत ने आसिया अंद्राबी समेत दो अन्य की न्यायिक हिरासत को सात सितंबर तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंधित संगठन दुख्तरन ए मिल्लत की प्रमुख आसिया के साथ सोफी फहेमेदा और नाहिदा नसरीन पर पाकिस्तान के समर्थन से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। दुख्तरन-ए-मिल्लत सदस्यों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले कई मोबाइल नंबरों की भी जांच की गई थी। जांच से पता चला कि वे पाकिस्तान में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधियों में भी शामिल थे।
Delhi: NIA Special Court extends the judicial custody of Kashmiri separatist Asiya Andrabi and her two women associates till 7 September in connection with a case of allegedly being involved in a conspiracy against the country with support from Pakistan. (file pic-Asiya Andrabi) pic.twitter.com/oArdjj1HLf
— ANI (@ANI) August 10, 2018
और पढ़ें: राफियाबाद एनकाउंटर के बाद बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद, सेना ने 5 आतंकियों को किया था ढेर
एनआईए ने कोर्ट को बताया कि वे आतंकवादी संस्थाओं सहित पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों से समर्थन प्राप्त करने के लिए वे कथित रूप से सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे थे।
दुख्तरन-ए-मिल्लत को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। एनआईए ने 29 जुलाई को आसिया अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज किया था
Source : News Nation Bureau