उरी हमला: एनआईए ने दो आरोपी पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ा

एनआईए ने बुधवार को कहा कि पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी किशोरों को रिहा कर दिया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
उरी हमला: एनआईए ने दो आरोपी पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ा

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कहा कि पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में गिरफ्तार दो पाकिस्तानी किशोरों को रिहा कर दिया गया है।

Advertisment

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी फैजल हुसैन अवान और उसके मित्र अहसान खुर्शीद को रिहा कर दिया गया।

आतंकवाद रोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने 18 सितंबर, 2016 को हुए हमले में आरोपियों की संलिप्तता को लेकर कोई सबूत न मिलने के बाद दोनों को रिहा कर दिया।

उड़ी में 21 सितंबर को भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा, 'हुसैन तथा खुर्शीद को रिहा कर दिया गया और उन्हें वापस पाकिस्तानी अधिकारियों के पास भेजने के लिए आज (बुधवार) सेना के 16 कोर मुख्यालय को सौंप दिया गया।'

एनआईए की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि पढ़ाई को लेकर अपने अभिभावक के दबाव से परेशान होकर दोनों सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में चले आए थे।

और पढ़ें: 'जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की फंडिग करते हैं पाकिस्तान के एनजीओ'

एजेंसी ने कहा कि बयान, मोबाइल फोनों का तकनीकी विश्लेषण, जब्त किए गए जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) उपकरणों तथा अन्य परिस्थितिजन्य सबूतों के रूप में इकट्ठा किए गए साक्ष्यों से संदिग्धों का कोई जुड़ाव सामने नहीं आया।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

NIA pakistan Uri Attack jammu-kashmir
      
Advertisment