हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के ख़िलाफ़ NIA ने केस दर्ज़ कर शुरू की जांच

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पिछले महीने पकड़े गए हिज़बुल मुज़ाहिदीन के दो आतंकियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर जांच शुरू की है.

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पिछले महीने पकड़े गए हिज़बुल मुज़ाहिदीन के दो आतंकियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर जांच शुरू की है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के ख़िलाफ़ NIA ने केस दर्ज़ कर शुरू की जांच

NIA करेगी जांच (एएनआई)

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पिछले महीने पकड़े गए हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर जांच शुरू की है. बता दें कि इन दोनों आतंकियों को असम में पकड़ा गया था. दोनों आतंकियों के बारे में यह जानकारी मिली है कि इन्हें जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग दी गई थी और बाद में नॉर्थ-ईस्ट इलाक़ें में किसी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा गया था.

Advertisment

बता दें कि असम पुलिस ने सितंबर महीने में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी कमर-उज-जमा के साथ कथित संबंधों के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ने जमा को गिरफ्तार किया था.

पुलिस महानिदेशक कुलाधार सैकिया ने संवाददाताओं से कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है. तीनों की पहचान शाहनवाज आलम, सैदुल आलम और उमर फारुक के रूप में की गयी है और तीनों को असम-मेघालय सीमा पर क्रमश: होजई, उदाली और बैरनीहाट से पकड़ा गया.

सैकिया ने बताया, 'तीनों लोगों की ज़मा के साथ नियमित बातचीत होती थी और हम तीनों द्वारा दी गयी जानकारी की पड़ताल कर रहे हैं.'

और पढ़ें- नितिन गडकरी का VIDEO शेयर कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- BJP ने किए झूठे वादे

उन्होंने कहा, 'हम इस साल की शुरूआत में ज़मा के असम दौरे की भी जांच कर रहे हैं.' असम निवासी ज़मा को गुरूवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया था. उसे एनआईए से मिली जानकारी के आधार पकड़ा गया. उसने गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कानपुर के एक मंदिर में हमले की साजिश रची थी.

Source : News Nation Bureau

Hizbul Mujahideen NIA asam
Advertisment