ISIS मॉड्यूल के खिलाफ तमिलनाडु के काेयम्‍बटूर में NIA ने 7 ठिकानों पर की छापेमारी

फेसबुक पर जहरान हाशमी से कनेक्‍शन की सुरागरसी करने के लिए राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी छापेमारी कर रही है.

फेसबुक पर जहरान हाशमी से कनेक्‍शन की सुरागरसी करने के लिए राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी छापेमारी कर रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
ISIS मॉड्यूल के खिलाफ तमिलनाडु के काेयम्‍बटूर में NIA ने 7 ठिकानों पर की छापेमारी

NIA ने कोयंबटूर में छापेमारी की (ANI)

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने बुधवार सुबह तमिलनाडु के कोयम्‍बटूर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ISIS मॉड्यूल की जांच कर रही है. साथ ही इस बात की जांच कर रही है कि जहरान हाशिम से इसका कोई लिंक रहा है या नहीं. सूत्रों का कहना है कि कोयंबटूर मॉड्यूल का हेड माना जा रहा मोहम्मद अजहरुद्दीन का सोशल मीडिया के माध्यम से ज़हरान हासिम से लिंक रहा है. वह फेसबुक पर जहरान हाशिम से जुड़ा था.हालांकि, अधिकारियों द्वारा ली जा रही तलाशी के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. 

Advertisment

माना जा रहा है कि तलाशी उन व्यक्तियों के जगहों पर ली जा रही है जो कथित तौर पर श्रीलंका में हाल ही में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के संदिग्धों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे। हमले में लगभग 250 लोग मारे गए थे. दूसरा कारण यह हो सकता है कि ये लोग कथित रूप से ISIS समूह के लिए लोगों को भर्ती कराने में शामिल हैं.

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 20 मई को 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए ने मुथुपेट, केलाकरई, देवीपट्टिनम, ललपेट और सलेम में छापा मारकर एक संदिग्ध को आतंकी गिरोह के लिए काम करते पकड़ा था. संदिग्‍ध आतंकी गिरोह के लिए काम करता था. हथियार खरीदने सशस्त्र संघर्ष को विफल करने के लिए धन जुटाने, जेल से आतंकियों को भगाने की साजिश रची थी.

उस समय छापे में 3 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 2 पेन ड्राइव, 5 मेमोरी कार्ड और एक कार्ड रीडर सहित कई डिजिटल डिवाइस के अलावा दो चाकू और एक बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज जब्‍त किए गए थे.

Coimbatore NIA NIA Raids Zahran Hashim ISIS modul tamil-nadu
Advertisment