कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के कई ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को पूरे कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ दर्ज एक फंडिंग मामले के सिलसिले में की गई.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को पूरे कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ दर्ज एक फंडिंग मामले के सिलसिले में की गई.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
NIA Raid

NIA Raid ( Photo Credit : File Photo)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को पूरे कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) के खिलाफ दर्ज एक फंडिंग मामले के सिलसिले में की गई. अधिकारियों ने गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और शोपियां सहित जिलों में छापेमारी की. देवसर में एक मोहम्मद अखराम बाबा और बाबापोरा में एक शबाना शाह के घर पर भी छापे मारे गए. 69 वर्षीय मोहम्मद अखराम देवसर का रहने वाला है और कथित तौर पर जेईआई से जुड़ा एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है. एनआईए एजेंसी ने दो महीने पहले भी जेईआई से जुड़े नेताओं के कार्यालय और घरों पर इसी तरह की छापेमारी की थी. 

Source : News Nation Bureau

Advertisment