टेरर फंडिंग के शक में एनआईए (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह तमिलनाडु में 5 ठिकानों पर छापेमारी की. तमिलनाडु के कोयंबटूर में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन-ड्राइव जब्त किया. कोयंबटूर में उक्कदम, बिलाल नगर, करुम्बुकदाई समेत पांच जगहों पर छापेमारी हो रही है. एनआईए की टीम ने उमर फारूक, सनाबर अली, समीना मुबीन, मुहम्मद यासिर, सदम हुसैन के आवासों पर छापेमारी की.
इससे पहले 13 जुलाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडू में कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. NIA ने प्रदेश की राजधानी चेन्नई स्थित सैयद मोहम्मद बुखारी के घर और ऑफिस में छापा मारा था. साथ ही हसन अली और हरीश मोहम्मद के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद NIA ने बयान जारी कर कहा था कि आईपीसी की धारा 120 बी, 121ए और 122 के साथ ही गैरकानूनी एक्ट की धारा 17, 18, 18-बी, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी के दौरान NIA को 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 7 मेमोरी कार्ड, 3 लैपटॉप, 5 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 2 टैबलेट और 3 सीडी/डीवीडी के अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए थे. इसमें मैगजीन, बैनर, नोटिस, पोस्टर और किताबें हैं. इस मामले में एनआईए ने तीन आरोपियों से पूछताछ भी की थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो