logo-image

कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का इस्लामिक स्टेट से लिंक! NIA ने की छापेमारी

कर्नाटक कांग्रेस के नेता रहे दिवंगत बीएम इदिनब्बा के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने छापेमारी की है.

Updated on: 04 Aug 2021, 02:23 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक कांग्रेस के नेता रहे दिवंगत बीएम इदिनब्बा के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए ने यह छापेमारी उनके बेटे बीएम बाशा के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कनेक्शन होने के आरोपों में की है.  बीएम बाशा का कर्नाटक में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं. मंगलुरू के मस्तीकट्टे इलाके में स्थिति बाशा के घर में एनआईए ने बुधवार को सुबह छापेमारी की. जांच एजेंसी फिलहाल बाशा और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दौरान एनआईए ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. 

एनआईए की 20 सदस्यीय टीम ने बाशा के घर पर छापेमारी की थी. इसके साथ ही एनआई ने जम्मू कश्मीर में भी तीन जगहों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक इसमें एक बांदीपोरा स्थित हार्डवेयर स्टोर भी शामिल है. एजेंसी का कहना है कि अब भी इस मामले में छापेमारी जारी है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व नेता के बेटे पर इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने का आरोप है.