टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की कार्रवाई आज गुरुवार को भी जारी है। एनआईए आंतकवादियों और अलगाववादियों को आंतक के लिए पैसों की मदद के खिलाफ जारी मुहिम में गुरुवार को कश्मीर के बडगाम में छापेमारी कर रही है।
यह छापेमारी बडगाम में हुर्रियत नेता आगा हसन के घर चल रही है। बुधवार को भी एनआईए ने कश्मीर और दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कल हुई कार्रवाई में एनआईए ने कश्मीर के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी जबकि दिल्ली में 5 जगहों पर रेड की थी।
यह छापेमारी उन ट्रेडर्स के खिलाफ की गई थी जो कथित तौर पर हवाला ऑपरेशन्स के साथ जुड़े है और आंतकवाद फैलाले के लिए आतंकियों और अलगाववादियों को पैसों की मदद करते है।
टेरर फंडिंग मामला: NIA ने दिल्ली में 5 और श्रीनगर में 11 ठिकानों पर की छापेमारी
90 के दशक में आतंक के शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए अलगाववादियों की फंडिंग को लेकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau