NIA का ख़ुलासा, IS के 'किल लिस्ट' में महाराष्ट्र के 150 IT प्रोफ़ेशनल्स के नाम

सूत्रों के मुताबिक़ NIA की इस लिस्ट में टारगेट का नाम, पद, कंपनी और उसकी इमेल आईडी भी लिखा है।

सूत्रों के मुताबिक़ NIA की इस लिस्ट में टारगेट का नाम, पद, कंपनी और उसकी इमेल आईडी भी लिखा है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
NIA का ख़ुलासा, IS के 'किल लिस्ट' में महाराष्ट्र के 150 IT प्रोफ़ेशनल्स के नाम

NIA एजेंसी को एक 'किल लिस्ट' मिला है जिसे इस्लामिक स्टेट ने तैयार किया है। इस लिस्ट में ख़ास कर सॉफ़्टवेयर मैनेजर्स, हैकर्स और कमप्यूटर प्रोफ़ेशन से जुड़े लोगों का नाम शामिल है। ये सभी वैसे लोग हैं जिन्होंने इस्लामिक स्टेट और उनके बुरे इरादों संबंधित जानकारी सुरक्षा एजेंसी को लीक करने में मदद की है।

Advertisment

इस लिस्ट में पूरे विश्व के लोगों के नाम हैं। जिसमें से 150 IT प्रोफ़ेशनल सिर्फ़ महाराष्ट्र के हैं, जबकि 70 लोग सिर्फ़ मुंबई से है।

सुरक्षा एजेंसी ने इस बारे में जानकारी जुटाते हुए लिस्ट के कुछ लोगों से संपर्क किया। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी को कुछ ऐसी जानकारी मिली, जिससे ऐसा लग रहा है कि 'किल लिस्ट' की जानकारी शायद असल मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।

इस लिस्ट की जानकारी एक लेपटॉप से मिली है। बताया जा रहा है कि इस लेपटॉप का मालिक नासिर बिन यफ़ी चाओस, महाराष्ट्र के परभणी का रहने वाला है और इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता है। पुलिस ने इस युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लिस्ट सीरिया में रहने वाला शफ़ीर अरमार उर्फ़ युसूफ़ उर्फ़ फ़ारूख़ ने शेयर किया था जो IS के लिए काम करता है।

सूत्रों के मुताबिक़ इस लिस्ट में टारगेट का नाम, पद, कंपनी और उसकी इमेल आईडी भी लिखा है।

Source : News Nation Bureau

NIA Islamic State IS kill list
Advertisment