एनआईए ने टैरर फंडिग केस में बढ़ाया जांच का दायरा

इसी केस में एनईआर ने पिछले हफ्ते दिल्ली से तीन हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपया जब्त किया था.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
एनआईए ने टैरर फंडिग केस में बढ़ाया जांच का दायरा

एनआईए

कई राज्यों में जांच कर रही एनआईए ने मेवात को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया है. एनआईए की नजर हरियाणा के मेवात इलाके में बने कुछ मदरसे और इंस्टीट्यूट पर है. लश्कर ए तैयबा की फंडिंग के जाल को काटने में जुटी एनआईए को शक है कि लश्कर जो फंडिंग भारत में कर रहा है उसका कुछ हिस्सा मेवात समेत कई राज्यों के कुछ मदरसों और इस्लामिक इंस्टीट्यूट में पहुंचा है.

Advertisment

इसी केस में एनईआर ने पिछले हफ्ते दिल्ली से तीन हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपया जब्त किया था. पूछताछ में एनआईए को जानकारी मिली थी कि दुबई से आ रहे इस पैसे के पीछे हाफ़िज़ सईद की संस्था फ़लाह ए इंसानियत की फंडिंग थी. गिरफ्तार सलमान से पूछताछ में एनआईए को इसके बारे में सबूत मिले थे. इस तरह से हवाला फंडिग के जरिये कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादी तक पैसा पहुँचाया गया और इसका इस्तेमाल देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया.

एनआईए की जांच में यह भी जानकारी मिली है कि लश्कर भारत में कश्मीर के बाहर अपने बेस को बनाने के लिए इस तरह की फंडिग करने में लगा है. ऐसे में अब एनआईए यह पता करने में जुटी है कि यह फंडिंग अब तक कहां कहां की गई है.

Source : Dhirendra Pundir

Mewat NIA terror funding Haryana
      
Advertisment