कई राज्यों में जांच कर रही एनआईए ने मेवात को भी अपनी जांच के दायरे में ले लिया है. एनआईए की नजर हरियाणा के मेवात इलाके में बने कुछ मदरसे और इंस्टीट्यूट पर है. लश्कर ए तैयबा की फंडिंग के जाल को काटने में जुटी एनआईए को शक है कि लश्कर जो फंडिंग भारत में कर रहा है उसका कुछ हिस्सा मेवात समेत कई राज्यों के कुछ मदरसों और इस्लामिक इंस्टीट्यूट में पहुंचा है.
इसी केस में एनईआर ने पिछले हफ्ते दिल्ली से तीन हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपया जब्त किया था. पूछताछ में एनआईए को जानकारी मिली थी कि दुबई से आ रहे इस पैसे के पीछे हाफ़िज़ सईद की संस्था फ़लाह ए इंसानियत की फंडिंग थी. गिरफ्तार सलमान से पूछताछ में एनआईए को इसके बारे में सबूत मिले थे. इस तरह से हवाला फंडिग के जरिये कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादी तक पैसा पहुँचाया गया और इसका इस्तेमाल देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया.
एनआईए की जांच में यह भी जानकारी मिली है कि लश्कर भारत में कश्मीर के बाहर अपने बेस को बनाने के लिए इस तरह की फंडिग करने में लगा है. ऐसे में अब एनआईए यह पता करने में जुटी है कि यह फंडिंग अब तक कहां कहां की गई है.
Source : Dhirendra Pundir