logo-image

पठानकोट हमला: गृह मंत्रालय ने NIA को दी आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की मंजूरी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और तीन अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की मंजूरी दे दी है।

Updated on: 28 Nov 2016, 08:59 PM

highlights

  • गृह मंत्रालय ने पठानकोट हमले के खिलाफ चार्जशीट को दी मंजूरी
  • आतंकी मसूद अजहर समेत तीन अन्य आतंकियों पर हमले करने का आरोप

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और तीन अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की मंजूरी दे दी है।

इसी साल 1 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एनआईए को अनलॉफुल ऐक्टिविटीज एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 18,20, 28 के तहत केस चलाने की मंजूरी दी है। यह केस अजहर के अलावा उसके भाई अब्दुल रउफ और दो अन्य हैंडलर्स शाहिद लतीफ और काशिफ जान पर भी चलाया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक एनआईए बहुत जल्द इस मामले में मसूद अजहर और बाकी इन तीन आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी।

अधिकारियों के मुताबिक एनआईए इस चार्जशीट में बताएगी की मसूद अजहर ने ही पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की साजिश रची थी। उसका मकसद वहां जवानों को मारना और एयरफोर्स परिसर में रखे हथियारों और बाकी समानों को नष्ट करना था। 

सूत्रों के मुताबिक इसी चार्जशीट के आधार पर केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग करेगी। भारत सरकार पहले भी ऐसी कोशिश कर चुकी है लेकिन चीन की वजह से भारत को इसमें सफलता नहीं मिलती है।