नैशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भारत के कई इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के मामले में अबू जुंदाल के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।
जुंदाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई 31 जनवरी से होगी। एनआईए ने जुंदाल के खिलाफ 8 जून 2012 को यूएपीए की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एनआईए ने जुंदाल के साथ उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है जिनके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े होने का संदेह है।
अबु जुंदाल और 6 अन्य लोगों को औरंगाबाद धमाका मामले में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।
HIGHLIGHTS
- नैशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अबू जुंदाल के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है
- जुंदाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की गई है
Source : News Nation Bureau