/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/69-bahadur-ali.jpg)
लश्कर-ए-तैयबा का कथित आतंकी बहादुर अली (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के कथित आतंकी बहादुर अली के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार चार्जशीट दाखिल की। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने बहादुर अली को लश्कर का आतंकी बताया है।
एनआईए ने कहा है बहादुर अली पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत में आतंकी हमलों की साजिश कर रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बहादुर अली ने कबूल किया था कि वो जमात-उद-दावा के लिए काम करता था। अली जमात के लिए फंड जुटाने का काम करता था। इसे 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
#NIA files charge sheet against Bahadur Ali, a #Pakistani, for planning to carry out terror activities at behest of LeT.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2017
एनआइए की टीम ने उसके पास से GPS, हथियार, सैटेलाइट फोन सहित कई चीज बरामद किया था। एनआइए ने खुलासा किया कि लश्कर आतंकी बहादुर अली कश्मीर में जैश आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से लगातार लोगों को भड़का रहा था।