जाकिर नाइक पर एनआईए ने दायर की चार्जशीट, पढ़ें कब-क्या हुआ

ढाका आतंकी हमले के बाद विवादों में फंसे इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ एनआईए ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

ढाका आतंकी हमले के बाद विवादों में फंसे इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ एनआईए ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जाकिर नाइक पर एनआईए ने दायर की चार्जशीट, पढ़ें कब-क्या हुआ

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (फाइल)

ढाका आतंकी हमले के बाद विवादों में फंसे इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ एनआईए ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए ने गुरुवार को विशेष अदालत में 65 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।

यहां जानिए जाकिर नाइक के बारे में 10 बड़ी बातें-

Advertisment

1. जाकिर का जन्म मुंबई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ था। जाकिर ने पढ़ाई में एमबीबीएस किया है। पढ़ाई के बाद जाकिर साउथ अफ्रीकी प्रीचर अहमद दीदत के लेक्चर से वे इतना इंस्पायर हुआ कि डॉक्टर का प्रोफेशन छोड़ धर्म प्रचार का मन बनाया।

2. नाइक एक मुस्लिम धर्मगुरु, राइटर और स्पीकर हैं। इसके अलावा नाइक एक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन या आईआरएफ के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं।

और पढ़ें: यूपी में विदेशी कपल के साथ मार-पीट, सुषमा ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

3. जाकिर यूके, कनाडा, मलेशिया समेत दुनिया के 5 देशों में बैन है। इसके बाद भी नाइक के फेसबुक पर 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर हैं।

4. जाकिर के इस्लामिक फाउंडेशन को भारत और विदेशों से जकात के तौर पर भरपूर डोनेशन मिलता है। इस मामले में ईडी ने जाकिर नाइक के विश्वसनीय माने जाने वाले आमिर गजदर के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

5. जाकिर ने 1991 में मुंबई के डोंगरी इलाके की एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के नाम से एक संस्था शुरू की।

6. जुलाई 2016 में बांग्लादेश के ढाका में आतंकी हमला हुआ था जिसमें मुख्य रूप से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले को अंजाम देने वाले दो आतंकियों ने नाइक से प्रभावित होने की बात कही थी। इस घटना के बाद ही जाकिर नाइक देश छोड़कर चला गया था।

और पढ़ें: राहुल ने कसा जेटली पर तंज, कहा- आपकी दवा में नहीं है 'दम'

7. नवंबर 2016 में एनआईए ने नाइक के खिलाफ आईपीसी और अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

8. इसके बाद सरकार ने उनसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया। साथ ही उसके चैनल पीस टीवी पर भी बैन लगा दिया। उसके खिलाफ विशेष अदालत ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था।

9. जाकिर एक स्कूल भी चलाता है जिसमें लेक्चर, ट्रेनिंग, हाफिज बनने की क्लास और इस्लामिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम होते हैं।

10. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एनआईए की अपील के बाद जाकिर नाइक का पोसपोर्ट निरस्त कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

Terrorism NIA Hate Speech chargesheet Zakir Naik
Advertisment