/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/21/nianew-100-5-96.jpg)
एनआईए (File Pic)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दिल्ली और अमरोहा से गिरफ्तार किए गए आतंकी माड्यूल के 10 आतंकवादियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की. यह आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित था. NIA ने इन आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से और दिल्ली में साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इन 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. कोर्ट ने इस चार्जशीट पर 4 जुलाई को विचार करने के लिए कहा.
National Investigation Agency (NIA) today filed a charge-sheet against 10 accused in Delhi's Patiala House Court in the case involving busting of a terror module inspired by ISIS in Amroha and Delhi. Court to consider the charge-sheet on 4th July pic.twitter.com/hrOkloecoa
— ANI (@ANI) June 21, 2019
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के सैदपुर इम्मा गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तड़के सवा तीन बजे छापेमारी की थी. इस छापेमारी में यूपी एटीएस की टीम भी शामिल थी दोनों टीमों के संयुक्त छापेमारी अभियान से अफरातफरी का माहौल था.जहां से इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा अमरोहा में पिछले साल दिसंबर में भी यूपी एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऐसी ही छापेमारी की थी जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर कथित तौर से ISIS से संबंधों की जानकारी की बात सामने आई थी. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती भी रही.
HIGHLIGHTS
- NIA ने ISIS आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- दिल्ली और अमरोहा से हुई थी इन आतंकियों की गिरफ्तारी
- यूपी एटीएस और एनआइए की टीम ने की थी छापेमारी