Advertisment

PFI के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, खोल कर रख दी पूरी कुंडली

NIA chargesheets PFI cadres in different cases lodged across India : केंद्र सरकार की ओर से बैन किये गए पीएफआई संगठन के 105 काडर के खिलाफ एआईए ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पीएफआई के कारनामों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उस पर देश के कई हिस्सों में आतंकवाद को बढ़ावा देने, राजनीतिक अस्थिरता फैलाने, आपराधिक साजिश रचने...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
National Investigation Agency

NIA in India( Photo Credit : File)

NIA chargesheets PFI cadres in different cases lodged across India : केंद्र सरकार की ओर से बैन किये गए पीएफआई संगठन के 105 काडर के खिलाफ एआईए ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पीएफआई के कारनामों के बारे में विस्तार से बताया गया है. उस पर देश के कई हिस्सों में आतंकवाद को बढ़ावा देने, राजनीतिक अस्थिरता फैलाने, आपराधिक साजिश रचने और धार्मिक वैमनस्य को बढ़ावा देने के आरोप हैं. पीएफआई के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं, तो केंद्र सरकार पीएफआई को प्रतिबंधित करने की घोषणा कर चुकी है.

Advertisment

साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का था लक्ष्य

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर आरोप है कि वो भारत को 2047 तक एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की चाहत रखता है. उस पर हथियारों की ट्रेनिंग देने से लेकर समाज में वैमनस्या फैलाने की कोशिश करने तक के आरोप हैं. ऐसे ही तमाम मामलों में एनआईए ने पीएफआई के देश भर की जेलों में बंद 105 सदस्यों के खिलाफ 13 मार्च से अब तक 5 चार्जशीट दाखिल किये हैं. जिसमें गुरिल्ला वारफेयर के लिए मुस्लिम लड़कों की पूरी फौज तैयार करने की कोशिश का भी आरोप है. इसमें मुस्लिम लड़कों को गुमराह करके उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग भी देने की बात शामिल है.

ये भी पढ़ें : Donald Trump: इस दिन गिरफ्तार होंगे ट्रंप? अमेरिका में होगा कुछ बड़ा?

राजस्थान से जुड़ा है पहला केस

इस मामले की पहली चार्जशीट में राजस्थान के मोहम्मद आशिफ, कोटा और सादिक सर्राफ, बारन के नाम है. ये मामला पिछले साल सितंबर में एआईए ने दर्ज किया था. जिसकी जांच का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है. इस मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके अलावा अन्य मामलों में भी देशद्रोह जैसे केस लगाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • NIA ने दाखिल की पीएफआई काडर के खिलाफ चार्जशीट
  • पीएफआई के 105 सदस्यों के खिलाफ केस
  • देश के कई हिस्सों में पीएफआई के खिलाफ चल रही जांच
National Investigation Agency NIA Popular Front of India pfi
Advertisment