बेंगलुरु दंगा मामले में NIA ने SDPI और PFI के 17 नेताओं को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु के केजी हल्ली में 11 अगस्त को हुई हिंसा के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. NIA ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 17 लीडर्स की गिरफ्तारी की है. 

author-image
nitu pandey
New Update
NIA

बेंगलुरु दंगा: NIA ने SDPI और PFI के 17 नेताओं को किया गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

बेंगलुरु के केजी हल्ली में 11 अगस्त को हुई हिंसा के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. NIA ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 17 लीडर्स की गिरफ्तारी की है.  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को इस बाबत बताया है. एनआईए के मुताबिक SDPI और PFI के नेताओं को दंगा फैलाने और हिंसक हमले में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है. अब तक दंगा मामले में 187 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

एनआईए ने एक बयान में बताया कि एसडीपीआई की बेंगलुरु जिला इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शेरिफ और एसडीपीआई के केजी हल्ली वार्ड के अध्यक्ष इमरान अहमद के साथ अन्य नेताओं ने 11 अगस्त की शाम को बेंगलुरु में थानीसांद्रा और केजी हल्ली वार्ड में बैठकें की थी.

 एनआईए ने कहा कि बैठकों में उन्होंने साजिश की और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए केजी हल्ली पुलिस थाने पर एकत्र भीड़ का नेतृत्व किया जिससे आम लोगों और पुलिस थाने के वाहनों को नुकसान पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें:नए कोरोना वायरस की आहट से उद्धव सरकार सतर्क, कल से शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू

 उसने कहा कि इसी तरह एसडीपीआई के नागवारा वार्ड के अध्यक्ष अब्बास ने भी अपने साथियों की मदद से के जी हल्ली पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र किया था.  एजेंसी ने बयान में कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि लोगों के बीच दहशत फैलाने और उन्हें एकत्र करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल किया गया था.

और पढ़ें:ममता के बुलावे पर कोलकाता में क्षेत्रीय दलों की बैठक में शामिल हो सकते हैं शरद पवार

 गौरतलब है कि विधायक के रिश्तेदार द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलकेशिनगर के कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के आवासों पर लगभग 3,000 से 4,000 लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी. उन्होंने देवारा जीवनाहल्ली और कडुगोंडानहल्ली (केजी) पुलिस थानों को भी आग लगा दी थी. पुलिस गोलीबारी में तीन लोग मारे गये थे जबकि एक की मौत पेट में चोट लगने से हुई थी.

Source : News Nation Bureau

NIA Riots Case Bengaluru Riots Case
      
Advertisment