NIA ने पाकिस्तानी आतंकी की मदद के आरोप में कश्मीर से दो लोगों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान से आए आतंकी को जम्मू-कश्मीर में स्थानीय मदद और साजो सामान मुहैया कराने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान से आए आतंकी को जम्मू-कश्मीर में स्थानीय मदद और साजो सामान मुहैया कराने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
NIA ने पाकिस्तानी आतंकी की मदद के आरोप में कश्मीर से दो लोगों को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

पाकिस्तान से आए आतंकी को जम्मू-कश्मीर में स्थानीय मदद और साजो सामान मुहैया कराने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जिन दो लोगों को आतंकी की मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम ज़हूर अहमद पीर और नजीर अहमद पीर है। दोनों ही आरोपी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। इस मामले में बीते जुलाई में एनआईए ने केस दर्ज किया था।

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई महीने में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकी बहादुर अली को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने जारी किया श्वेत पत्र, अखिलेश सरकार की नाकामियों को किया उजागर

पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और असलहा बरामद किया था। बाद में इस केस को एनआईए को सौंप दिया गया। इसी सिलसिले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर से अहमद पीर और नजीर अहमद पीर को गिरफ्तार किया है। एनआई अब इन दोनों आरोपियों को दिल्ली लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया का जवाब देने के लिए जापान ने तैनात किए मिसाइल-डिफेंस

HIGHLIGHTS

  • एनआईए ने जम्मू-कश्मीर से दो लोगों को किया गिरफ्तार
  • दोनों पर पाकिस्तान से आए आतंकी की मदद करने का आरोप

Source : News Nation Bureau

NIA terrorist arrested in jammu and kashmir Jammu and Kashmir
Advertisment