/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/91-phpThumb_generated_thumbnail.jpeg)
एनआईए ने तमिलनाडु में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जिसका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस से होने का शक है। गौरतलब है कि एनआईए केरल से लापता 21 लोगों के मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है ये सभी लोग आतंकी संगठन आईएस में शामिल हो गए हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में सूत्रो ने बिना उसकी पहचान बताए कहा कि वो सवालों का जबाव सही से नहीं दे रहा इसलिए उस पर शक गहराता जा रहा है।
इससे पूर्व एनआईए ने रविवार को केरल के कन्नूर जिले से आतंकी संगठन के छह दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के आधार पर चेन्नई और कोयंबटूर में भी छापे मारे थे, लेकिन सफलता तिरुनेलवेली से मिली, जहां 31 वर्षीय संदिग्ध आईएस आतंकी सुहानी उनके हत्थे चढ़ा।
छह लोग अबू बशीर उर्फ ​​राशिद, मोहम्मद टी उर्फ ​​यूसुफ, सफान पी,जसीम एन.के., औररामशीद नगलन उर्फ आम्मू को एनआईए ने पहले गिर्फतार किया था
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us