/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/12/nia-47.jpg)
NIA की आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)
जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले समूह पर केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर ,उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई लोकेशन पर छापे मारे हैं. NIA की टीम ने मंगलवार को तड़के करीब 18 लोकेशन पर छापेमारी करी है। NIA की टीम ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र, हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकियों के खिलाफ एक नया FIR भी दर्ज किया है. जम्मू कश्मीर में बीते दिनों कई इलाकों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इसके बाद से सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है.
NIA on Tuesday conducted raids at 16 locations in J&K in a new case linked to the Over Ground Workers (OGWs) of various Tanzeems including The Resistance Front (TRF) and 5 locations in Delhi-NCR in Mundra drug seizure case: NIA (National Investigation Agency) pic.twitter.com/V4yKeLuMFW
— ANI (@ANI) October 12, 2021
एनआईए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिजिस्टेंस फ्रंट समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े नए मामले में जम्मू-कश्मीर के 16 ठिकानों पर रेड मारी गई है। इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट आ रहे जहाज से भारी मात्रा में जब्त किए गए ड्रग्स के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड मारी.
Source : News Nation Bureau