/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/02/25-yogi-govt.jpg)
योगी आदित्यनाथ सरकार (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार को एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने के हादसे में 26 लोगों की मौत पर नोटिस जारी किया है।
यह घटना बुधवार शाम को हुई थी जब उत्तर प्रदेश के राय बरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फट गया था। जिससे हुए धमाके में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई मजदूर घायल है।
इस घटना पर दुख जताते हुए कमीशन ने कहा, 'इस मामले में अगर किसी प्रकार की कोई गलती या लापरवाही हुई हो जिससे जीने का अधिकार प्रभावित होता है तो उनका पता लगाने के लिए तत्काल एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की आवश्यकता है।'
NTPC हादसा: राहुल गांधी ने जताया लापरवाही का अंदेशा
कमीशन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है ऐसे मामले फिर दोबारा न हो। यह नोटिस मुख्य सचिव को भेजा जा चुका है। कमेटी पैनल ने कहा कि इस संबंध में सरकार को छह हफ्ते में एक विस्तृत रिपोर्ट देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' से दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau