/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/FGH-12.jpg)
यूपी सरकार को NHRC का नोटिस
बरेली जिले में एक निजी दूरसंचार कंपनी का खंबा लगते वक्त तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में दो घायल हो गए. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में आयोग ने मारे गये श्रमिकों के परिजनों तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को दी गई राहत और पुनर्वास के बारे में भी जानकारी मांगी.
National Human Rights Commission of India (NHRC) issues notice to the Government of Uttar Pradesh over reported death of three laborers and injury to two others due to electrocution in Bareilly district. pic.twitter.com/FgmsnrNYVI
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2019
आयोग ने एक बयान में कहा, 'कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने काम के लिए बिजली विभाग से अनुमति नहीं ली थी. श्रमिक खंभों पर रिलायंस जियो 5जी केबल लगा रहे थे.' आयोग ने सरकार को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.